IND vs SL: 27 साल का सूखा खत्म, भारत को वनडे सीरीज में हराकर श्रीलंका ने रचा इतिहास

India vs Sri Lanka: श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन के दम पर इतिहास रच दिया है. दरअसल, श्रीलंका ने टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 110 रनों से जीत लिया है. और सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया है.

India vs Sri Lanka

आपको बता दें कि श्रीलंका ने करीब 27 सालों के बाद भारत को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराया है. टीम इंडिया की बुरी हार में कई रिकॉर्ड भी बन गए. टीम इंडिया ने कोलंबो में तीसरे वनडे में 9 विकेट स्पिन के खिलाफ गंवाए हैं. उसके बल्लेबाज स्पिन के सामने बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं.

श्रीलंका ने तीसरे वनडे में पहले बैटिंग करते हुए 248 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया 138 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा 35 रन रोहित शर्मा ने बनाए.

India vs Sri Lanka

भारत को इस मैच में 110 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने दूसरा वनडे 32 रनों से गंवाया था. जबकि पहला वनडे टाई हो गया था. इस तरह श्रीलंका ने 27 सालों के बाद भारत को द्विपक्षीय सीरीज में हराया. उसने 2-0 के अंतर से जीत दर्ज की है.

India vs Sri Lanka

भारत-श्रीलंका सीरीज के लिए दुनिथ वेल्लालगे प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. उन्होंने इस सीरीज में कुल 7 विकेट झटके. हालांकि, सबसे ज्यादा विकेट वैंडर्से ने लिए. उन्होंने 2 मैचों में 8 विकेट लिए. अविष्का फर्नांडो को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 96 रनों की पारी खेली. फर्नांडो ने 102 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्के लगाए.

भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा रन

India vs Sri Lanka

भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए. उन्होंने 2 मैचों में 122 रन बनाए. दूसरे नंबर पर वेल्लालगे रहे. उन्होंने 106 रन बनाए. उन्होंने ऑलराउंड परफॉर्म किया. अक्षर पटेल ने 77 रन बनाए. टीम इंडिया को वनडे सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था.

Also Read: विनेश फोगाट ने किया कुश्ती से संन्यास का ऐलान, शशि थरूर बोले- ये लड़की सिस्सट से लड़ते-लड़ते…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.