IND Vs SA Test : साउथ अफ्रीका 11 रन से आगे, शतकवीर एल्गर अभी भी क्रीज पर
IND Vs SA Test : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा ह, जहां दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 256 रन बना लिए। टीम को 11 रन की बढ़त मिल चुकी है। वहीं आज यानी गुरुवार को तीसरे दिन का खेल दोपहर एक बजे से शुरू होगा। बता दें कल के दिन साउथ अफ्रीका से डीन एल्गर 140 रन बनाकर मार्को यानसन (3* रन) के साथ नॉटआउट रहे।
वहीं दोनों आज साउथ अफ्रीका की पहली पारी आगे बढ़ाएंगे, भारत से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए। दूसरे दिन भारत 245 रन बनाकर ऑलआउट हुआ, केएल राहुल ने सेंचुरी लगाई वह 101 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका से कगिसो रबाडा ने 5 और नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट लिए।
गुरुवार को सेंचुरियन में बारिश की संभावना महज 5% है, जहां पूरे दिन धूप खिली रहेगी और तीसरे दिन 98 ओवर का खेल संभव हो सकता है। पहले और दूसरे दिन बारिश और खराब लाइट के कारण करीब 45 ओवर के खेल का नुकसान हुआ था। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर ने सेंचुरी लगाई।
वह 140 रन बनाकर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नॉटआउट रहे, वहीं उन्होंने टोनी डी जॉर्जी के साथ 93 और डेविड बेडिंघम के साथ 131 रन की पार्टनरशिप की। डीन एल्गर ने 140 बॉल पर अपना 14वां टेस्ट शतक पूरा किया, वह अपने इंटरनेशनल करियर की आखिरी सीरीज खेल रहे हैं, उन्होंने सीरीज से पहले ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।
Also Read : WFI Controversy: IOA ने 3 सदस्यों की समिति का किया गठन, एथलीट के सिलेक्शन समेत इन कामों पर रखेगी निगरानी