IND Vs SA T20 Series: नए कोच और नए कप्तान के साथ उतरेगी टीम इंडिया, जानें क्या है पूरा शेड्यूल

IND Vs SA T20 Series 2024: टीम इंडिया को हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.

IND Vs SA T20 Series 2024

दरअसल, कीवी टीम ने भारत को घरेलू सरजमी पर 3-0 से व्हाइट वॉश किया था. अब भारतीय टीम अगली सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। जो चार टी20 मैचों की सीरीज होगी. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारत की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे.

टीम इंडिया इन चार टी20 मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. सीरीज की शुरुआत 08 नवंबर से होगी. पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा. जबकि, सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.

वीवीएस लक्ष्मण होंगे कोच

IND Vs SA T20 Series

इस दौरे पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नजर आएंगे. हालांकि, भारतीय टीम को 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया भी निकलना है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया 10 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रवाना हो जाएगी. ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे. फिर इस सूरत में वीवीएस लक्ष्मण का दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ जाना तय हो जाएगा.

सीरीज का शेड्यूल

IND Vs SA T20 Series

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी20- 08 नवंबर, डरबन
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20- 10 नवंबर, गकबेराह
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20- 13 नवंबर, सेंचुरियन
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20- 15 नवंबर, जोहान्सबर्ग.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

IND Vs SA T20 Series

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान, यश दयाल.

टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम

IND Vs SA T20 Series

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेन्सन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स.

Also Read: IPL 2025 Mega Auction Date: आईपीएल ऑक्शन की डेट और जगह हो गई फाइनल, जानें कब और कहां होगा आयोजन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.