Ind Vs SA T-20: जीती बाजी हार गई टीम इंडिया, लगातार 11 जीत के बाद भारत को मिली शिकस्त

Ind Vs SA T-20: पहला टी-20 मैच 61 रन से गंवाने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरे मुकाबले में तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल करते हुए चार मैच की सीरीज में शानदार वापसी की है।

Ind Vs SA T-20

आपको बता दें कि लगातार 11 टी-20 इंटरनेशनल जीतने के बाद यह भारत की पहली हार है। सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर जैसे-तैसे 124 रन बनाए थे।

जवाब में एक वक्त साउथ अफ्रीकी टीम ने सिर्फ 86 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे। लेकिन यहां से ट्रिस्टन स्टब्स (41 गेंद में नाबाद 47) और गेराल्ड कोएट्जी (नौ गेंद में नाबाद 19) ने मैच विनिंग साझेदारी की।

साउथ अफ्रीका का ऑलराउंड खेल

Ind Vs SA T-20

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहले ओवर से ही शिकंजा कसे रखा और शुरुआती चार ओवर में 15 रन पर तीन विकेट चटकाकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।

टीम के लिए मार्को यानसन, गेराल्ड कोएट्जी, एडेन मारक्रम, नकाबायोमजी पीटर, एंडिले सिमलेन ने एक-एक विकेट चटकाये। सभी ने किफायती गेंदबाजी की। भारतीय टीम के लिए अनुभवी हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा नाबाद 39 रन का योगदान दिया। उन्होंने 45 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।

काम न आया वरुण चक्रवर्ती का कमाल

Ind Vs SA T-20

वरुण चक्रवर्ती ने अपने करियर की बेस्ट बॉलिंग (चार ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट) फेंकते हुए एक वक्त साउथ अफ्रीका का स्कोर 66/6 कर दिया था। वरुण चक्रवर्ती ने रीजा हेंड्रिक्स (21 गेंद में 24 रन), एडन मार्करम (आठ गेंद में तीन रन), हेनरिक क्लासेन (तीन गेंद में दो रन), मार्को यानसेन (10 गेंद में सात रन) डेविड मिलर (एक गेंद में 0 रन) जैसी बड़ी मछलियां फंसाई, लेकिन अंत में ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी ने मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

फिर फ्लॉप रहा भारत का मिडिल ऑर्डर

Ind Vs SA T-20

कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे ओवर में आठ गेंद पर चार रन बनाकर सिमलेन की गेंद पर LBW हो गए। पावरप्ले तक भारतीय टीम ने सिर्फ 34 रन पर ओपनर्स समेत अपने तीन विकेट गंवा दिए थे।

तिलक वर्मा 20 गेंद में 20 रन बनाकर साउथ अफ्रीका का चौथा शिकार बने। अक्षर पटेल 21 गेंद में चार चौके की मदद से 27 रन बनाकर बढ़िया पारी खेल रहे थे, लेकिन 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर वह बदकिस्मत तरीके से रन आउट हो गए।

Also Read: AUS vs PAK: कप्तान बदलते ही बदल गई पाकिस्तान की किस्मत, 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को दी मात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.