IND vs SA T-20 Series: तिलक के तूफान में उड़ा अफ्रीकन पेस अटैक, रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने दर्ज की जीत

IND vs SA Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है.

IND vs SA T-20 Series

आपको बता दें कि भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 11 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 208 रन बना सकी.

इस तरह सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 11 रनों से जीत दर्ज की. वहीं, इस जीत के बाद भारतीय टीम 4 टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है.

वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन ने 17 गेंदों पर 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े. इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया.

मार्को जानसेन और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी

IND vs SA T-20 Series

भारत के 219 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका को पहला झटका 27 रनों के स्कोर पर लगा. साउथ अफ्रीकी ओपनर रयॉन रिकलटन 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर पवैलियन लौटे.

वहीं, रीजा हेनरिक्स ने 13 गेंदों पर 21 रन बनाए. साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने 18 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली. ट्रिस्टन स्टब्स 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने. इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों पर 41 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन को अर्शदीप सिंह ने आउट किया.

ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का हाल

IND vs SA T-20 Series

भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. वरूण चक्रवर्थी को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी

IND vs SA T-20 Series

इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रनों का स्कोर बनाया.

भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. तिलक वर्मा 56 गेंदों पर 107 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के जड़े. जबकि भारत के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों पर 50 रन की विस्फोटक पारी खेली.

Also Read: Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, इस दिग्गज गेंदबाज को मिलेगी कमान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.