IND Vs SA : पहला टी-20 मैच आज, जानिए प्लेइंग-11

IND Vs SA : भारत का साउथ अफ्रीका दौरा आज से शुरू होने जा रहा है, जहां 3 मैचों की टी-20 सीरीज से इसकी शुरुआत होगी। वहीं आज डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में सीरीज का पहला टी-20 खेला जाएगा, मुकाबले का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां मेजबान टीम भारत को एक भी टी-20 में नहीं हरा पाई है, वहीं टीम ने डरबन के दोनों मैदानों पर 2 मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं।

इसके पहले भारत ने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। बता दें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक टी-20 फॉर्मेट में कुल 8 सीरीज खेली गई हैं, जिसमें चार भारत जीता और 2 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। 2 सीरीज ड्रॉ भी रहीं।

इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच कुल 24 टी-20 मैच खेले गए, 13 में भारत और 10 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोट की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी थी। एनगिडी की जगह तेज गेंदबाज ब्यूरन हेंड्रिक्स को स्क्वॉड में शामिल किया गया।

दोनों टीमें इस प्रकार है –

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके/ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन/एंडिल फेलुक्वायो, केशव महाराज, जेराल्ड कूट्जी, नांद्रे बर्गर और तबरेज शम्सी।

Also Read : IND vs SA: टी20 सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.