IND Vs SA: टेबल टॉपर बनने के लिए भिड़ेंगी दोनों टीमें, कड़ा हो सकता है मुकाबला

CWC 2023: वनडे वर्ल्ड कप जीतने की दो फेवरेट टीमें भारत और साउथ अफ्रीका का मुकाबला आज यानी 5 नवंबर को होगा, जहाँ मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। इसके साथ ही टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा, जहाँ दोनों टीमें लीग स्टेज के 36 मैच खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे नंबर पर है।

बता दें दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं, जहाँ भारत के पास 14 और साउथ अफ्रीका के पास 12 पॉइंट्स हैं। ऐसे में आज का मैच जीतने वाली टीम नंबर-1 पोजिशन पर रहेगी और लीग स्टेज को इसी पोजिशन पर फिनिश भी कर सकती है। बता दें भारत टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है, उसने 7 में से 7 मैच जीते हैं।

दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को 7 में से 6 मुकाबलों में जीत और महज एक में हार मिली है। बात करें भारत और साउथ अफ्रीका की टीम 1992 वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार आमने-सामने हुई थीं, तब भारत को हार मिली थी। तब से 2011 तक दोनों वर्ल्ड कप में 3 बार भिड़ीं, तीनों मैच साउथ अफ्रीका ने जीते। वहीं 2015 और 2019 में दोनों 2 मैचों में भिड़ीं और हर बार टीम इंडिया को जीत मिली। यानी आज का मैच जीतते ही टीम इंडिया टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका पर जीत की हैट्रिक लगा लेगी।

Also Read: CWC 2023 : अफगानिस्तान ने अंकतालिका में लगायी छलांग, सेमीफाइनल में जाने के बन रहे योग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.