IND vs SA: भारत को लगा बड़ा झटका, मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर

India vs South Africa Series : भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. दोनों देशों के बीच अभी तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज समाप्त हुई है. यह सीरीज 1-1 पर छूटी है. इस सीरीज के बाद दोनों देश तीन वनडे मैचों में सीरीज में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी.

वहीं इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. हाल ही में समाप्त हुए वनडे विश्व कप में  भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा रहे दीपक चाहर ने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है.

BCCI ने जब अफ्रीकी दौरे के लिए टीम का ऐलान किया था, उस दौरान बोर्ड द्वारा साफ किया गया था कि मोहम्मद शमी की टेस्ट सीरीज में भागीदारी उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी. मोहम्मद शमी हालांकि, समय रहते फिट नहीं हो पाए हैं और वो सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा शमी को मंजूरी नहीं दी गई है. मोहम्मद शमी के एंकल में चोट हैं और वो अभी सही नहीं हुई है.

बीसीसीआई ने हाल ही में जो प्रेस रिलीज जारी की है उसके अनुसार, दीपक चाहर ने पारिवारिक चिकित्सा आपातकाल के कारण आगामी वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. दीपक चाहर की जगह टीम में आकाश दीप को शामिल किया गया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.