IND vs SA 1st T20: तूफानी शतक जड़ते ही संजू सैमसन ने बना डाले 5 बड़े रिकॉर्ड, आसपास भी नहीं कोई बल्लेबाज

IND vs SA 1st T20: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के तूफानी शतक की बदौलत टीम इंडिया ने पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से मात दी है.

IND vs SA 1st T20

चार मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 8 विकेट पर 202 रन बनाए थे. जवाब में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका 141 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत की इस जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन. सैमसन ने सिर्फ 50 गेंद में 107 रनों की पारी खेली और 5 बड़े रिकॉर्ड बना डाले. तो आइए उन रिकॉर्ड्स पर एक नज़र डालते हैं.

1- टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक

IND vs SA 1st T20

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में संजू सैमसन ने सिर्फ 47 गेंद में शतक जड़ा. इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सैमसन ने सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा है.

2- टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

IND vs SA 1st T20

संजू सैमसन ने अपनी दमदार पारी के दौरान कुल 10 छक्के जड़े. इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल के एक मैच में संयुक्त रूप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले टी20 के एक मैच में भारत के लिए सिर्फ रोहित शर्मा ने ही 10 छक्के लगाए थे.

3- टी20 इंटरनेशनल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन

IND vs SA 1st T20

सैमसन के नाम एक और अनोखा रिकॉर्ड हो गया है. सैमसन अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने डेविड मिलर का रिकॉर्ड तोड़ा है.

4- लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय

IND vs SA 1st T20

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतर लगाकर संजू सैमसन ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी ऐसा नहीं कर सके हैं. दरअसल, सैमसन अब लगातार दो टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

5- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर

IND vs SA 1st T20

संजू सैमसन ने सिर्फ 50 गेंद में 107 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 7 चौके और 10 छक्के निकले. इसके साथ ही सैमसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं.

Also Read: IND vs SA 1st T20: भारतीय टीम का विजयी आगाज, सैमसन के बाद चला स्पिनर्स का जादू

Get real time updates directly on you device, subscribe now.