IND vs PAK ISIS Threat: ये 3 आतंकी घटनाएं क्रिकेट जगत के लिए हैं कलंक, फिर से मिली ISIS की धमकी

India Terror Threat: 5 जून से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज़ होने जा रहा है. हालांकि, भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए 9 जून का दिन बेहद अहम होने वाला है. क्योंकि इसी दिन न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का मैच होने वाला है.

India Terror Threat

मगर इससे पहले आतंकी संगठन ISIS ने अपने हमलावरों से इस मैच में ‘लोन वुल्फ’ अटैक करने को कहा है. लोन वुल्फ अटैक का अर्थ है कि इस हमले को सिर्फ एक व्यक्ति अंजाम देगा, ऐसे में उसे पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है. फिलहाल, न्यूयॉर्क में और विशेष रूप से नसाऊ काउंटी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मगर इससे पहले भी क्रिकेट जगत में दिल दहला देने वाली घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. तो आइये एक नज़र डालते हैं.

श्रीलंकाई टीम पर पाकिस्तान में हमला

India Terror Threat

ये बात है साल 2009 की जब श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान का दौरा कर रही थी. 3 मार्च 2009 के दिन श्रीलंकाई टीम बस में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के लिए रवाना हुई थी. मगर मैदान पहुंचने से पहले ही 12 बंदूकधारियों ने धुआंधार फायरिंग करनी शुरू कर दी और ग्रेनेड के जरिए भी धमाका भी किया.

इस हमले में पाकिस्तान पुलिस के 6 जवान और 2 आम नागरिकों की मौत हो गई थी. वहीं, श्रीलंका टीम के 6 खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने भी शामिल थे. इस घटना के बाद टेस्ट सीरीज को रद्द कर दिया गया था.

सुसाइड बॉम्बर के कारण न्यूजीलैंड ने रद्द किया था दौरा

India Terror Threat

साल 2002 में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा कर रही थी. पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान क्लीन स्वीप कर चुका था. वहीं, पहले टेस्ट मैच में पाक टीम पारी और 324 रन से विजयी रही थी. दूसरा टेस्ट मैच कराची में खेला जाना था. न्यूजीलैंड की टीम जिस होटल में ठहरी हुई थी. उसके बाहर बस खड़ी हुई थी, जिसमें टीम को मैदान तक पहुंचाया जाना था. मगर अचानक एक सुसाइड बॉम्बर के कारण हुए धमाके से बस के परखच्चे उड़ गए थे. उस समय न्यूजीलैंड ने तुरंत दौरे को रद्द कर दिया था. इस हमले में कुल 12 लोगों की जान गई और 34 लोग जख्मी हुए थे.

बांग्लादेश टीम भी बन चुकी है टारगेट

India Terror Threat

बांग्लादेश टीम साल 2019 में न्यूजीलैंड का दौरा कर रही थी. 3 मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम क्लीन स्वीप कर चुकी थी. वहीं, 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश पहले 2 मैच हार चुकी थी. तीसरा मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाना था. उससे पहले बांग्लादेशी टीम क्राइस्टचर्च में स्थित मस्जिद अल नूर में नमाज पढ़ने जाने वाली थी. तभी खबर आई कि क्राइस्टचर्च की 2 मस्जिदों पर हमला हुआ है. एक महिला ने बांग्लादेशी टीम को सचेत किया कि मस्जिद के भीतर गोलियों से फायरिंग हो रही है. टीम के खिलाड़ियों ने इस कारण बस के नीचे छुप कर खुद को बचाया था.

Also Read: T20 World Cup: निकोलस पूरन के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, 16 गेंदों में जड़ दिया अर्धशतक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.