IND Vs PAK: मुश्किल में न पड़ जाए महामुकाबला, आसमानी आफत डाल सकती है खलल

Sandesh Wahak Digital Desk : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2023 में दो सितंबर को मैच खेला जाना है, वहीं यह मैच श्रीलंका के कैंडी में होगा। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है, वहीं भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर उत्साह अपने चरम पर होता है।

IND Vs PAK
IND Vs PAK

बता दें एशिया कप से पहले यह दोनों टीमें आखिरी बार पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं, जिसके बाद अब इन दोनों का सामना होने जा रहा है लेकिन मौसम इसमें खलल डाल सकता है। वहीं एशिया कप-2023 पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है, जहाँ पाकिस्तान में सिर्फ चार ही मैच होने हैं बाकी के नौ मैच श्रीलंका में होने हैं। दूसरी ओर भारत के सभी मैच श्रीलंका में ही होने हैं और कैंडी में इस समय मौसम का जो अनुमान मिल रहा है वह मैच के लिए अच्छा नहीं है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन कैंडी में बारिश होनी हैं, वहीं शुक्रवार के दिन यानी एक सितंबर को तीन घंटे बारिश का अनुमान है। जहाँ इस दिन तकरीबन 100 मिलीमीटर बारिश हो सकती है, साथ ही शुक्रवार को काफी देर तक बादल छाए रहने का अनुमान है। वहीं मैच के दिन यानी शनिवार का चार घंटे बारिश होने का अनुमान है, जहाँ इस दिन तकरीबन 12.5 मिलीमीटर बारिश होने की आशंका है।

बता दें इस मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है लेकिन अगर बारिश के कारण मैच धुल गया तो फैंस को सबसे ज्यादा निराश होगी। दूसरी ओर मैच न होने की स्थिति में दोनों टीमों के बीच अंक बंट लिए जाएंगे, जहाँ इस एशिया कप में हालांकि भारत और पाकिस्तान शनिवार के बाद भी मैच खेल सकते हैं क्योंकि लीग चरण में हर ग्रुप में जो दो टीमें ग्रुप पर टॉप पर रहेंगी वो सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करेंगी।

Also Read: ‘कॉम गांवों में घुसपैठ से रोकें’, मणिपुर में जातीय संघर्ष को लेकर मैरी कॉम ने अमित शाह को लिखा पत्र

Get real time updates directly on you device, subscribe now.