Ind vs NZ ODI Match: तेज गेंदबाजों मिल सकता है बेहतर फायदा, जानिए क्यों ?

World Cup 2023: इन दिनों वर्ल्डकप सभी जुबां पर छाया हुआ है, वहीं आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में कल के दिन दो अपराजेय टीमों के बीच मुकाबला होने वाला है, जहाँ भारत और न्यूजीलैंड आमने सामने होंगे। यह मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम (HPCA Stadium) में खेला जायेगा। बात करें अगर अंकतालिका की तो दोनों टीमें क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

एचपीसीए स्टेडियम (HPCA Stadium) की पिच रिपोर्ट

बता दें यह पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल रहने वाली है, जहाँ पॉवरप्ले के दौरान तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। इसके साथ ही बात अगर आंकड़ों की करें तो एचपीसीए स्टेडियम अपने असाधारण स्विंग के लिए जाना जाता रहा है।

जहाँ भारत में विश्व कप मैचों की मेजबानी करने वाले सभी स्थानों में से, इस स्टेडियम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बाद 1.4 का औसत स्विंग प्रदान किया है, वहीं यहां 1.2 का औसत स्विंग दर्ज किया है।

ऐसे में यहां पर केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक बार फिर न्यूजीलैंड की ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और इस बार लॉकी फर्ग्यूसन की तेज तिकड़ी से बेहतर मुकाबला करना होगा।

भारत के पक्ष में है दिख रहा यह

बता दें भारतीय तेज गेंदबाज नई गेंद को हवा और सतह दोनों से घुमाने की क्षमता रखते हैं, ऐसे में बेहतर फायदा इन्हें ही मिलने वाला है। दूसरी ओर तेज भारतीय गेंदबाज इन दिनों फॉर्म में भी हैं तो इसका सीधा फायदा इस मैच में देखने को मिल सकता है।

Also Read: Hyderabad Cricket Association के अध्यक्ष चुने गए जगनमोहन राव

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.