IND vs NZ Bengaluru Test: भारत की बेंगलुरु में शर्मनाक हार, 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास

New Zealand Beat India First Time In 36 Years: बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को चारो खाने चित कर दिया है.

IND vs NZ Bengaluru Test

भारत को 8 विकेट से हरा दिया है. मैच में पांचवें दिन कीवी टीम को जीत के लिए 107 रन बनाने थे, जिसे मेहमान टीम ने 2 विकेट खो कर हासिल कर लिया.

आपको बतादें कि आखिरी दिन रचिन रवींद्र और विल यंग के बीच 72 रन की पार्टनरशिप ने टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की. मैच के पांचवें दिन भारत के लिए विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने 2 बल्लेबाजों को आउट किया.

आपको बतादें कि न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारत में कोई टेस्ट मैच जीता है.

बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था. वहीं, जब दूसरे दिन टॉस हुआ तो भारत ने पहले बैटिंग चुनी. पहले बैटिंग लेने का अंजाम ये निकला की पूरी टीम इंडिया मात्र 46 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाकर पहली पारी में 356 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. कीवी टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 134 रनों की शतकीय पारी खेली और टिम सउदी ने भी 65 रनों का अहम योगदान दिया था.

भारत की दमदार वापसी

IND vs NZ Bengaluru Test

कप्तान रोहित शर्मा खुद कह चुके थे कि पहली पारी में बैटिंग चुनना उनके करियर के सबसे खराब फैसलों में से एक रहा. मगर टीम इंडिया जब दूसरी पारी में बैटिंग करने आई, तो न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को खूब परेशान किया.

वहीं, दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल चाहे 35 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 52 और 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उसके बाद सरफराज खान और ऋषभ पंत ने कमान संभाली, जिनके बीच 177 रन की शानदार पार्टनरशिप हुई.

सरफराज ने 150 रन बनाए, वहीं, ऋषभ पंत की पारी 99 के स्कोर पर समाप्त हुई. इन दोनों के आउट होने के बाद चौथे दिन भारतीय बैटिंग ढह गई और पारी 462 के स्कोर पर समाप्त हो गई.

36 साल बाद जीता न्यूजीलैंड

IND vs NZ Bengaluru Test

न्यूजीलैंड अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय सरजमीं पर केवल 2 टेस्ट मैच जीत पाया था. उसकी पहली जीत 1969 और दूसरी जीत 1988 में आई थी. अब उसके 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु टेस्ट को जीतकर इतिहास रच दिया है.

न्यूजीलैंड की इस जीत में मैट हेनरी का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 2 पारियों में कुल 8 विकेट झटके, वहीं, विलियम ओ’रूर्के ने भी 7 विकेट झटके. उनके अलावा बल्लेबाजी में रचिन रवींद्र ने दोनों पारियों में कुल 173 रन बनाए.

Also Read: Most Dismissal In 90s In Test For India: टेस्ट में सबसे ज्यादा बार नर्वस नाइनटीज पर आउट होने वाले टॉप-6 भारतीय बल्लेबाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.