IND vs NZ 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, फिर नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला

India vs New Zealand 2nd Test Day 1: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेला जा रहा है.

IND vs NZ 2nd Test

इस मुकाबले में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सात विकेट लिए.

जवाब में भारत ने पहले दिन (24 अक्टूबर) स्टम्प तक एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए. शुभमन गिल 10 और यशस्वी जायसवाल 5 रन पर नाबाद हैं.

देखा जाए तो इस मैदान पर न्यूजीलैंड टीम अपना पहला टेस्ट खेलने उतरी है. मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

IND vs NZ 2nd Test

मैच में भारतीय टीम से मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और कुलदीप यादव को बाहर क‍िया गया. इन तीनों की जगह भारतीय टीम में आकाश दीप, शुभमन ग‍िल और वॉश‍िंंगटन सुंदर की वापसी हुई है. वहीं न्यूजीलैंड टीम में मैट हेनरी की जगह म‍िचेल सेंटनर को शाम‍िल क‍िया गया. हेनरी ने बेंगलुरु टेस्ट में 8 व‍िकेट हास‍िल क‍िए थे.

Also Read: ICC Chairman Jay Shah: लगातार 2 टर्म ICC चैयरमैन रहेंगे जय शाह! सामने आई बड़ी जानकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.