IND Vs ENG Test Series : स्टोक्स ने सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की, अश्विन के अटैक से इंग्लैंड बैकफुट पर

IND Vs ENG Test Series : भारत और इंग्लैंड के बीच हैदरबाद में पहला टेस्ट खेला जा रहा है, जहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। बता दें टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 235 रन बना लिए हैं, वहीं बेन स्टोक्स और जैक लीच क्रीज पर हैं। इसके साथ ही रवि अश्विन ने मार्क वुड को बोल्ड किया, वहीं वुड ने 11 रन बनाए।

दूसरी ओर भारत की तरफ से जडेजा और अश्विन 3-3 विकेट ले चुके हैं, इसके साथ ही अक्षर पटेल को 2 सफलताएं मिलीं। वहीं जसप्रीत बुमराह एक हाथ एक सफलता आई। वहीं स्टोक्स ने 69 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली, जहां उन्होंने रवींद्र जडेजा के खिलाफ लगातार 2 सिक्स लगाए।

इंग्लैंड के लिए बेन डकेट (35), जॉनी बेयरस्टो (37) और टॉम हार्टले (23) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। दूसरी ओर रवींद्र जडेजा ने जो रूट का विकेट लेते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 550 विकेट पूरे कर लिए, वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज हैं। वहीं उनसे पहले अनिल कुंबले (953 विकेट), रविचंद्रन अश्विन (720 विकेट), हरभजन सिंह (707 विकेट), कपिल देव (687 विकेट), जहीर खान (597 विकेट) और जवागल श्रीनाथ (551 विकेट) यह कारनामा कर चुके हैं।

Also Read : ‘मुझे खेलना है’… मुक्केबाजी संघ का नियम मैरी कॉम को रिंग से कर रहा दूर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.