IND Vs ENG Test Match : इंग्लैंड ने 28 रन से जीता पहला टेस्ट, टॉम हार्टले ने झटके 7 विकेट

IND Vs ENG Test Match : इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 28 रन से जीत लिया है, जहां इस जीत से इंग्लिश टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्‌टनम में खेला जाएगा। वहीं हैदराबाद में रविवार को 231 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम दूसरी पारी में 202 रन पर ऑलआउट हो गई।

इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने 39 रन बनाए, जहां रविचंद्रन अश्विन और केएस भरत ने 28-28 रनों की पारी खेली। वहीं इंग्लैंड की ओर से डेब्यू कर रहे टॉम हार्टले ने 7 विकेट लिए।

बता दें इंग्लैंड ने चौथे दिन की शुरुआत 316/6 के स्कोर से की और दूसरी पारी में 420 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 231 रन का टारगेट दिया। वहीं ओली पोप ने 196 रन की पारी खेली, इसके पहले भारत ने पहली पारी में 436 रन और इंग्लैंड ने 246 बनाए थे।

Also Read : IND Vs ENG Test Match : रोमांचक मोड़ पर पहुंचा टेस्ट मैच, भारत को जीत के लिए 136 रन चाहिए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.