IND vs ENG: मैच में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी टीम इंडिया, यह है बड़ी वजह

CWC 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है, यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। वहीं इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है, जहाँ भारतीय टीम के खिलाड़ी इस मुकाबले में बांह पर काली पट्टी (ब्लैक आर्म बैंड) बांधकर मैदान पर खेलने उतरे हैं।

वहीं इसके पीछे का कारण काफी दुखद है, बता दें खिलाड़ियों ने काली पट्टी भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) को श्रद्धांजलि देने के लिए बांधी है। पूर्व स्पिनर बिशन सिंह का निधन 23 अक्टूबर को हुआ था, जहाँ बीसीसीआई ने टॉस के बाद अपने एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया महान बिशन सिंह बेदी की याद में काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरेगी।

1970 के दशक में स्पिन गेंदबाजी की प्रसिद्ध चौकड़ी का हिस्सा रहे बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) ने 77 साल की उम्र आखिरी सांस ली थी। बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर में हुआ था, जहाँ उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला है और वे प्रसिद्ध भारतीय स्पिन चौकड़ी (बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन) का हिस्सा भी थे। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट चटकाए, जिसमें 14 बार पांच विकेट हॉल हासिल किए थे।

Also Read: IND Vs ENG: हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए तैयार इकाना, उमड़ रहे फैंस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.