IND vs ENG Schedule: BCCI ने जारी किया शेड्यूल, टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया

India vs England Test Series Schedule: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए BCCI ने शेड्यूल जारी कर दिया है. दरअसल, टीम इंडिया जून 2025 में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इस दौरान टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स में 20 जून से खेला जाएगा.

India vs England Test Series Schedule

अहम बात यह है कि इस सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तान हो सकते हैं. बीसीसीआई ने शेड्यूल के साथ रोहित की फोटो शेयर की है. इससे संकेत मिलता है कि रोहित अगले साल भी टीम की कप्तानी संभालेंगे.

आपको बता दें कि टीम इंडिया अगले साल करीब डेढ़ महीने के लिए इंग्लैंड में होगी. इस दौरान सीरीज का पहला मैच 20 जून से 24 जून तक खेला जाएगा. यह मुकाबला लीड्स में आयोजित होना है.

India vs England Test Series Schedule

जबकि टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से 6 जुलाई तक खेला जाएगा. यह मैच बर्मिंघम में आयोजित होगा. तीसरा मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. और चौथा मैच 23 जुलाई से आयोजित होगा. यह मुकाबला मेनचेस्टर में खेला जाएगा. वहीं, सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा. यह मुकाबला लंदन के ओवल में खेला जाएगा.

इंग्लैंड दौरे पर रोहित ही हो सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

बीसीसीआई ने भारत-इंग्लैंड का शेड्यूल एक्स पर शेयर किया है. शेड्यूल के साथ रोहित शर्मा की फोटो भी शेयर की है. लिहाजा, अगले साल भी रोहित इस दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान होंगे. उनके साथ-साथ विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं. विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत फिट रहे, तो उनकी जगह लगभग तय होगी. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को भी मौका मिल सकता है.

इस साल भी भारत को खेलने हैं कई मैच

India vs England Test Series Schedule

टीम इंडिया को इस साल भी कई मैच खेलने हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. भारत का बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड से सामना होगा. न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

Also Read: Team India Awards 2024: विराट बने ODI बैटर ऑफ द ईयर, रोहित-यशस्वी को मिला ये अवॉर्ड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.