IND Vs ENG: बिहार का लाल, मचाएगा धमाल, आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान

टीम अनाउंसमेंट के बाद एक नाम की हर तरफ चर्चा है, और वो नाम है. आकाश...

IND Vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के अब तीन मैच बचे हैं. जिसको लेकर बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. शुरुआती दो टेस्टों से निजी कारणों से बाहर होने वाले विराट कोहली को टीम में शामिल नहीं किया गया है. जबकि दूसरे टेस्ट में चोट की वजह से चोट की वजह से बाहर होने वाले केएल राहुल और रविंद्र जडेजा टीम में शामिल हो गए हैं.

हालांकि, टीम अनाउंसमेंट के बाद एक नाम की हर तरफ चर्चा है, और वो नाम है. आकाश दीप. आकाश दीप को सीरीज के तीन मैचों के लिए टीम इंडिया में बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया था.

तेज गेंदबाज आकाश दीप को पहली बार टीम इंडिया में चुना गया है. इससे पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ आकाश दीप ने शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उनको भारतीय टीम के लिए कॉल-अप मिला। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके आकाश दीप ने सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.

आखिर कौन हैं आकाश दीप?

बिहार के तेज गेंदबाज आकाश दीप का जन्म साल 1996 में बिहार के रोहतास में हुआ था। आकाश दीप का अब तक का सफर इतना आसान नहीं रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचपन में जब आकाश दीप छोटे थे, तो उनके पिता नहीं चाहते थे कि आकाश क्रिकेटर बने. लेकिन आकाश को बचपन से ही क्रिकेट खेलने और देखने का बड़ा शौक था.

साल 2007 के टी20 विश्व कप में जब भारतीय टीम ने खिताब जीता था. तब आकाश ने ठान लिया था कि उनको भी भारत के लिए क्रिकेट खेलना है. 27 वर्षीय आकाश दीप ने बंगाल में टेनिस बॉल क्रिकेट से अपनी खास पहचान बनाई थी. रफ्तार और अपनी इनस्विंग से आकाश दीप बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं.

तेज गेंदबाज आकाश दीप इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं. अभी तक उन्होंने आईपीएल में 7 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 6 विकेट दर्ज हैं. बता दें कि पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी. जबकि रोहित सेना ने विशाखापत्तनम में कमाल करते हुए ज़ोरदार कमबैक किया था.

Also Read: कोहली के बारे में गलत जानकारी साझा कर बड़ी गलती कर दी : डिविलियर्स

टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमरा (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.