IND Vs ENG: हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए तैयार इकाना, उमड़ रहे फैंस
CWC 2023: लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में विश्वकप का पहला मैच टीम इंडिया खेलने जा रही है, जहाँ दोपहर 2 बजे से इंडिया और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत होगी। इस महा-मुकाबले से पहले क्रिकेट प्रेमियों का जोश हाई है, वहीं इसका अंदाजा आप इससे ही लगा सकते हैं कि स्टेडियम के गेट पर सुबह 10 बजे से ही लाइन लगने लगी हैं।
बता दें कोई विराट कोहली तो कोई रोहित शर्मा की टीशर्ट लेकर पहुंचा है, वहीं पोस्टर पर लिखा है ‘हिट मैन यू हैव माई हार्ट’। लोग इंडिया-इंडिया और भारत माता के जय के नारे लगा रहे हैं। इस मैच के साक्षी बनने के लिए ओडिशा, पटना, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड से भी लोग पहुंचे हैं।
जानकारी के अनुसार आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मैच देखने पहुंच सकते हैं। इसके अलावा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी महा-मुकाबले को देखने इकाना पहुंच सकते हैं, वहीं मैच का टास 1.30 बजे होना है। इसके साथ ही दर्शकों के लिए एंट्री 12 बजे ओपन कर दी गईं हैं। रिकॉर्ड कहते हैं कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप के आठ मैच हुए हैं।
इसमें 1983 के विश्व कप के मैच को छोड़ दिया जाए तो 6 मैच ऐसे हुए, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की। साल 2011 में दोनों देशों के बीच हुआ क्रिकेट मैच ड्रॉ हो गया था लेकिन इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) की पिच टिपिकल मानी जाती है। यहां लो स्कोर मैच ही होते आए हैं। अब तक यहां कुल 4 मैच हुए हैं। 8 पारियों में अभी तक सिर्फ एक बार 300 से ज्यादा का स्कोर बना है। वह भी यहां हुए पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 315 रन बनाया था।
Also Read: World Cup 2023 : कल लखनऊ में होगा भारत-इंंग्लैंड के बीच महामुकाबला, इस खिलाड़ी की खलेगी कमी