IND vs ENG 3rd Test: राजकोट में ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं टीम इंडिया के लिए डेब्यू
IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला राजकोट में गुरुवार (15 फरवरी) से खेला जाएगा। भारतीय टीम की नजर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करने पर है। उसने विशाखापत्तन में खेले गए दूसरे टेस्ट को जीतकर शानदार वापसी की थी।
इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहला टेस्ट जीता था। भारत इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकता है। इसके लिए दो खिलाड़ियों के नाम की चर्चा सबसे अधिक है। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। प्रमुख क्रिकेटरों की अनुपलब्धता से जूझ रही भारतीय टीम मुंबई के सरफराज और उत्तर प्रदेश के ध्रुव जुरेल के साथ उतर सकती है।
सरफराज और ध्रुव जुरेल ने नेट पर की प्रैक्टिस
दोनों ही क्रिकेटरों के टेस्ट डेब्यू करने की उम्मीदों को मंगलवार को बल मिला, जब दोनों ने अभ्यास सत्र में न सिर्फ क्षेत्ररक्षण, विकेटकीपिंग में हाथ आजमाए बल्कि लंबे समय तक नेट पर बल्लेबाजी भी की। कुलदीप यादव की मानें तो रविंद्र जडेजा तीसरे टेस्ट में उतर सकते हैं। जडेजा ने मंगलवार को काफी देर बल्लेबाजी की।
कुलदीप ने जडेजा के बारे में बताया कि वह अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को भी एक अभ्यास सत्र में भाग लिया। मेरे ख्याल से वह तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं। जडेजा के टीम में शामिल होने पर देखना होगा कि कुलदीप और अक्षर में से टीम में किसे मौका मिलता।