IND vs BAN: गिल-पंत का दमदार शतक, भारत ने बांग्लादेश को दिया 515 रनों का विशाल लक्ष्य

India vs Bangladesh 1st Test: पहले टेस्ट में मैच में टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे. इसके बाद 287 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी.

India vs Bangladesh 1st Test

इस दौरान शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने दमदार शतक जड़ा. गिल 119 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए. हालांकि, टीम इंडिया के दिग्गज बैटर विराट कोहली और रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके. अब बांग्लादेश के सामने कड़ी चुनौती होगी.

टीम इंडिया के लिए गिल और पंत ने दमदार प्रदर्शन किया. यशस्वी और रोहित दूसरी पारी में ओपनिंग करने पहुंचे. इस दौरान रोहित 5 रन और यशस्वी 10 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद गिल और पंत ने मामला संभाल लिया. इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. गिल ने 176 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 119 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए.

ऋषभ पंत ने जड़ा दमदार शतक

India vs Bangladesh 1st Test

विकेटकीपर बैटर पंत ने कमाल का परफॉर्म किया. उन्होंने 128 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए. पंत की इस पारी में 13 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. केएल राहुल ने नाबाद 22 रन बनाए. उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए.

बांग्लादेश के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य

India vs Bangladesh 1st Test

बांग्लादेशी गेंदबाज दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि, मेहदी हसन मिराज ने टीम के लिए 2 विकेट झटके. उन्होंने 25 ओवरों में 103 रन दिए. तस्कीन अहमद और नाहिद राणा ने 1-1 विकेट लिया. बांग्लादेश के सामने अब पहाड़ जैसा लक्ष्य है. टीम पहली पारी में 149 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी.

Also Read: IND vs BAN 1st Test: बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 400 शिकार, जहीर-शमी के क्लब में हुई धमाकेदार एंट्री

Get real time updates directly on you device, subscribe now.