Ind vs Ban 1st Test: अश्विन-जडेजा की पार्टनरशिप ने ध्वस्त किया 20 साल पुराना रिकॉर्ड, खास फेहरिस्त में टॉप पर पहुंचे

Ravi Ashwin & Ravindra Jadeja Partnership: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में हो रहे पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के 6 बल्लेबाज महज 144 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे.

Ind vs Ban 1st Test

लेकिन इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा ने पारी को बखूबी संभाला. रवि अश्विन 133 गेंदों पर 113 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. वहीं, रवीन्द्र जडेजा 124 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली.

रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा के बीच रिकॉर्ड साझेदारी

 

Ind vs Ban 1st Test

रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा के बीच सातवें विकेट के लिए 206 रनों का साझेदारी हुई. इससे पहले करूण नायर और रवीन्द्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 138 रन जोड़े थे.

वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के बेस्ट पार्टनरशिप को देखें तो इससे पहले यह रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और जहीर खान के नाम दर्ज था. सचिन तेंदुलकर और जहीर खान ने साल 2004 में 10वें विकेट के लिए 133 रन जोड़े थे. उस मैच में सचिन तेंदुलकर ने अपना करियर बेस्ट 248 रनों का स्कोर बनाया था.

Ind vs Ban 1st Test

बहरहाल, अब रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा ने सचिन तेंदुलकर और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है. आपको बताते चलें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जा रहा है. जबकि, इसके बाद दोनों टीमें 27 सितंबर से कानपुर में आमने-सामने होंगी.

Also Read: Most POTS Awards: इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीतने का रिकॉर्ड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.