IND vs BAN: ‘हिटमैन’ के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड, ‘लिटिल मास्टर’ को छोड़ा पीछे
India vs Bangladesh: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में बांग्लादेश को चारो खाने चित्त करते हुए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 280 रनों से हरा दिया है.
भारत की इस जीत में रविचंद्रन अश्विन की अहम भूमिका रही. हालांकि, रोहित शर्मा बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन फिर भी उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
दरअसल, रोहित टीम इंडिया के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा जीत का हिस्सा रहने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे हो गए हैं. इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी भी पीछे हैं. हालांकि, रोहित अभी भी विराट कोहली से पीछे हैं.
कप्तान रोहित शर्मा भारत की 308 मैचों में जीत का हिस्सा रहे हैं. वे अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 483 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 19,234 रन बनाए हैं. रोहित ने सबसे ज्यादा जीत का हिस्सा रहने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है.
सचिन टीम इंडिया की 307 मैचों में जीत का हिस्सा रहे हैं. वहीं, विराट कोहली 322 मैचों में जीत का हिस्सा रहे हैं. इस लिस्ट में धोनी काफी पीछे हैं. अगर ओवर ऑल लिस्ट देखें, तो रिकी पोंटिंग टॉप पर हैं. वे 377 जीत का हिस्सा रहे हैं.
चेन्नई टेस्ट में बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके रोहित
टीम इंडिया ने चेन्नई में भले ही बांग्लादेश को हरा दिया है. लेकिन कप्तान रोहित कुछ खास नहीं कर सके. वे पहली पारी में 6 रन बनाकर आउट हुए थे. रोहित ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका लगाया था. वहीं, दूसरी पारी में 7 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन बनाकर आउट हो गए. इस पारी में भी रोहित ने एक चौका लगाया था. कुछ ऐसा ही हाल विराट कोहली का भी रहा. पहली पारी में उन्होंने 6 रन और दूसरी पारी में 17 रन बनाए.
चेन्नई जीत के बाद अब कानपुर की बारी
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा है. चेन्नई में अश्विन के साथ-साथ शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने भी अच्छा परफॉर्म किया. अब टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में खेला जाएगा. भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा और सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से ग्रीनपार्क में आयोजित होगा.