IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट में बारिश का खलल, मैदान गीला होने के कारण तीसरे दिन का खेल भी रद्द
IND Vs BAN 2nd Test Day 3: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक भी ओवर का खेल नहीं हो पाया. दरअसल, बीते दिन हुई भारी बारिश के चलते आउटफील्ड काफी गीला था. ऐसे में मैच कराना संभव नहीं था.
आपको बता दें कि बांग्लादेश का पहली पारी में स्कोर तीन विकेट पर 107 रन है. मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन पर नाबाद हैं.
मुकाबले के दूसरे दिन भी एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. वहीं, खराब रोशनी और बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका था. मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से जीत हासिल की थी. रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया था.
इस मैदान पर ऐसे हैं भारत के आंकड़े
साल 1952 में कानपुर के ग्रीनपार्क में सबसे पहले कोई टेस्ट मैच खेला गया था. तब से अब तक यहां कुल 23 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इन 23 मैचों में भारतीय टीम ने 7 मुकाबले यहां जीते हैं. वहीं, 3 मुकाबलों में उसे हार मिली है. जबकि 13 मैच ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश की टीम कानपुर के मैदान में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलने उतर रही है.
17 सीरीज से भारत है अजेय
भारत का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. साल 2012 से घर में टीम इंडिया ने धांसू खेल दिखाया है. तब से भारत अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारा. यानी नवंबर 2012 से भारत लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज में अपराजित है. दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में रौंदने के बाद भारत आई है.
भारतीय टीम अगर कानपुर टेस्ट को जीतती या ड्रॉ करवाती है, तो उसकी यह घर पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी. भारत ऐसी पहली टीम है जिसने अपने घर पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीती.
अब उसके पास अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका है. इस मामले में दूसरे नंबर पर कंगारू टीम है जिसने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम है. उसने पहली सीरीज नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक जीती. जबकि दूसरी सीरीज जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच जीती थी.
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज
2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)
2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता.