Ind vs Ban 2nd Test: बारिश के पानी से सराबोर कानपुर का मैदान, आकाश दीप और अश्विन के नाम रहा पहला दिन
IND vs BAN Day 1: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश के चलते खत्म कर दिया गया है. पहले खराब रोशनी के चलते मैच रोका गया था. फिर बारिश के कारण पूरे मैदान को ढक दिया गया. समय बीता और बारिश भी तेज होती गई, जिससे पहले दिन के खेल को समाप्त घोषित कर दिया गया है.
आपको बता दें कि पहले दिन केवल 35 ओवर का खेल हो सका, जिनमें बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. फिलहाल, मोमिनुल हक ने 40 रन और उनके साथ मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. क्योंकि जाकिर हसन ने 24 गेंद खेलीं लेकिन एक भी रन नहीं बना पाए. उन्हें आकाशदीप ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया. आकाशदीप ने उसके कुछ ही देर बाद शादमान इस्लाम को LBW आउट करके चलता किया, इस्लाम ने 24 रन बनाए.
इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आठवें ओवर में ही स्पिनर ले आए थे. रविचंद्रन अश्विन को काफी मशक्कत के बाद कप्तान नजमुल शांतो का विकेट मिला, जिन्होंने 31 रनों का अहम योगदान दिया.
अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले से काफी पीछे हैं. मगर अब अश्विन एशियाई पिचों पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने कानपुर टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो को आउट किया, जो एशिया में उनका 420वां विकेट रहा. उनसे पहले एशिया में अनिल कुंबले ने कुल 419 विकेट झटके थे.
अब एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन केवल मुथैया मुरलीधरन से पीछे हैं, जिन्होंने एशिया में 612 विकेट चटकाए थे. इसके बाद श्रीलंका के रंगना हेराथ 354 विकेट के साथ चौथे स्थान पर विराजमान हैं.