IND vs BAN 1st Test: पहले टेस्ट में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, अश्विन ने रचा इतिहास

India vs Bangladesh 1st Test: दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश 280 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया है. बांग्लादेश की हार में आर अश्विन की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए.

 

India vs Bangladesh 1st Test

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (19 सितंबर) से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया. मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का टारगेट दिया था.

टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम खेल के चौथे दिन लंच से पहले 234 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय टीम की जीत के हीरो आर. अश्विन रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में छह विकेट लिए. अश्विन ने इस मैच में शतक भी लगाया था.

India vs Bangladesh 1st Test

आपको बता दें कि तीसरे दिन लंच के बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी थी. भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे. जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 149 रनों पर स‍िमट गई. इस तरह भारत को पहली पारी में 227 रनों की लीड म‍िली थी.

बांग्लादेश पहली पारी में बुमराह के आगे हुआ पस्त

India vs Bangladesh 1st Test
बांग्लादेश की पहली पारी महज 149 पर ऑलआउट हो गई. उनकी ओर से सबसे ज्यादा शाक‍िब अल हसन (32) ने सर्वाध‍िक रन बनाए. वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 व‍िकेट ल‍िए. बुमराह के अलावा आकाश दीप, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद स‍िराज को 2-2 व‍िकेट म‍िले.

Also Read: IND vs BAN 1st Test: बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 400 शिकार, जहीर-शमी के क्लब में हुई धमाकेदार एंट्री

Get real time updates directly on you device, subscribe now.