IND Vs AUS : सूर्य की कप्तानी में टीम इंडिया दिखाना चाहेगी जलवा, यह है प्लेइंग इलेवन
IND Vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए इसका शंखनाद विशाखापत्तनम से शुरू हो रही T20 सीरीज से हो रहा है, जहां 5 T-20 मैच की सीरीज का पहला बिगुल आज गुरुवार को फूंकने जा रहा है। बता दें वनडे वर्ल्ड कप 2023 की फाइनल की हार को भुलाते हुए टीम इंडिया एक नई शुरुआत करना चाहेगी, भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल, ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं अक्षर और ऋतुराज का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में अगर अक्षर पटेल 2 विकेट और हासिल कर लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लेंगे। वहीं उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट में 50 विकेट, वनडे में 54 विकेट और टी20 क्रिकेट में 39 विकेट चटकाए हैं, जहां अक्षर ने भारत के लिए साल 2015 में टी20 डेब्यू किया था, जिसके बाद वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।
श्रेयस अय्यर (आखिरी 2 मैचों के लिए उपकप्तान )
Also Read : राहुल द्रविड़ नहीं बढ़ाएंगे अपना कार्यकाल, वीवीएस लक्ष्मण हो सकते हैं भारत के मुख्य कोच