IND vs AUS T20 : रिंकू के छक्के से जीता भारत, सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया की जीत
IND vs AUS T20 : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की हार से उबरना भले ही आसान न हो लेकिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में जीत के साथ उस निराशा को कुछ कम करने की कोशिश की है। विशाखापट्टनम में 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराते हुए दमदार शुरुआत की, जहां पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप के फ्लॉप शो को पीछे छोड़ते हुए टी20 के अपने विस्फोटक अंदाज का नजारा पेश किया, जिसके दम पर भारत ने 209 रनों का बड़ा स्कोर आसानी से चेज कर लिया।
स्टीव स्मिथ और शॉर्ट ने दमदार शुरुआत करते हुए 4 ओवरों में 30 रन बनाए लेकिन 5 वें ओवर में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शॉर्ट (13) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद आए जॉश इंग्लिस ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। 8वें ओवर में इंग्लिस ने प्रसिद्ध कृष्णा पर 3 चौके और 1 छक्के समेत 19 रन बटोर लिए, फिर 12वें ओवर में भी बिश्नोई के खिलाफ भी 2 छक्के और 1 चौका जड़ते हुए अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।
दूसरी ओर से स्टीव स्मिथ ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं स्मिथ हालांकि अगली ही गेंद पर आउट हो गए लेकिन इंग्लिस का हमला जारी रहा और अर्शदीप के ओवर में लगातार 3 चौकों के साथ सिर्फ 47 गेंदों में उन्होंने शतक पूरा कर लिया। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में जॉइंट फास्टेस्ट सेंचुरी है, जहां 18वें ओवर में इंग्लिस (110 रन, 50 गेंद, 11 चौके, 8 छक्के) आउट हुए, जिसके बाद टिम डेविड (19) ने टीम को 208 रनों तक पहुंचाया।
भारत की शुरुआत हालांकि खराब रही और पहले ओवर में ही ओपनर ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल के बीच दूसरे रन को लेकर गलतफहमी हो गई, जिससे गायकवाड़ बिना कोई गेंद खेले रन आउट हो गए। जायसवाल (21 रन, 8 गेंद) ने तीसरे ओवर में 2 चौके बटोरे लेकिन मैथ्यू शॉर्ट ने उन्हें तुरंत आउट कर दिया।
यहां से कप्तान सूर्या ने इशान किशन के साथ मिलकर पारी को न सिर्फ संभाला, बल्कि काउंटर अटैक किया, वहीं धीमी शुरुआत के बाद इशान का बल्ला बरसा और 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं लक्ष्य से 15 रन पहले ही सूर्या (80 रन, 42 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के) आउट हो गए, यहां से मैच में ड्रामा शुरू हो गया।
बता दें आखिरी ओवर में 7 रनों की जरूरत थी और शुरुआती 2 गेंदों में 5 रन आ गए थे, फिर अगली 3 गेंदों में 3 विकेट गिर गए। आखिरी गेंद पर 1 रन चाहिए था और रिंकू (22 नाबाद, 14 गेंद) ने छक्का जड़ दिया, यह गेंद नोबॉल थी और छक्का काउंट हुए बिना ही भारत जीत गया।
Also Read : Cricketer Sreesanth पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस, जानिए क्या है मामला ?