Jasprit Bumrah On Captaincy: कप्तान बनते ही जसप्रीत बुमराह के बदले सुर, रोहित-विराट को लेकर कह दी बड़ी बात
Jasprit Bumrah On Captaincy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नियमित कप्तान चुना गया और जसप्रीत बुमराह को उनका डिप्टी बनाया गया है.
हालांकि, सीरीज के पहले टेस्ट मैच (पर्थ) में कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहेंगे, जिनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. बुमराह ने सीरीज की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। जहां उनके सुर बदले हुए नजर आए. बुमराह ने खुद को विराट कोहली और रोहित शर्मा से अलग बताया.
दरअसल, बुमराह ने अपनी कप्तानी के तरीके को रोहित और कोहली से अलग बताया. बुमराह ने कहा कि कप्तानी के लिए उनके पास खुद का तरीका है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने कहा, “यह सौभाग्य है. मेरा खुद का तरीका है. विराट अलग थे, रोहित अलग थे और मेरा खुद का तरीका है. मैं इसे पद के रूप में नहीं देखता. मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है.”
बुमराह ने आगे कहा, “मैंने रोहित से पहले बात की थी. लेकिन यहां आने के बाद मुझे कप्तानी करने के बारे में कुछ स्पष्टता मिली. इसके अलावा बुमराह ने कहा कि तेज गेंदबाज ज्यादा बेहतर कप्तान होते हैं. उन्होंने पैट कमिंस का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे वह शानदार काम कर रहे हैं.
बुमराह ने कहा, “मैंने हमेशा तेज गेंदबाजों को कप्तान बनाने की वकालत की है. वे चतुराई में बेहतर होते हैं. पैट ने शानदार काम किया है. पहले भी कई मॉडल देखने को मिल चुके हैं. कपिल देव और अतीत में कई अन्य कप्तान. उम्मीद है एक नई परंपरा की शुरुआत होगी.”
2022 में बुमराह को मिली थी कप्तानी
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने एक बार 2022 में कप्तानी संभाली थी. तब टीम इंडिया ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एक रीशेड्यूल टेस्ट खेला था, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने भारत की कमान संभाली थी. मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह कैसी कप्तानी करते हैं.
Also Read: Test Cricket Record: तेंदुलकर या गावस्कर नहीं, इस बल्लेबाज ने लगाया था पहला दोहरा शतक