IND vs AUS Final : अब गेंदबाजों पर सारा दारोमदार, टीम इंडिया ने दिया 240 रनों का लक्ष्य

IND vs AUS Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए है, दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में हैं।

भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। 20 साल पहले दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल 2003 में भी खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता था।

टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बनाए, वहीं इस दौरान भारत के सभी विकेट भी गिर गए। भारत की तरफ से केएल राहुल ने सर्वाधिक 66 रन बनाए, विराट कोहली ने 54 रनों की अहम पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया को अब 300 गेंदों पर 240 रन चाहिए। अहमदाबाद की पिच पर यह एक लड़ने लायक टोटल माना जा रहा है, ऐसे में अब वर्ल्ड ट्रॉफी जिताने की जिम्मेदारी टीम इंडिया के गेंदबाजों पर है। जहां मोहम्मद शमी से सभी को उम्मीदें होंगी।

Also Read : मोहम्मद शमी की मां की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में एडमिट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.