IND vs AUS 5th Test: टीम इंडिया का सपना टूटा, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मारी बाजी

IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है. इस हार के साथ ही भारत का WTC के फाइनल में लगातार तीसरी बार पहुंचने का सपना भी टूट गया है.

IND vs AUS 5th Test

आपको बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने कंगारुओं को 162 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेजबान टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड 34 और ब्यू वेबस्टर 39 रनों पर नाबाद लौटे. यह मुकाबला सिर्फ तीन दिनों के भीतर ही खत्म हो गया.

IND vs AUS 5th Test

सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की दूसरी पारी 157 रनों पर सिमट गई. इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की पहली पारी भी 181 रनों पर स‍िमट गई. यानी पहली पारी के आधार पर भारत को चार रनों की लीड मिली है.

जबकि पर्थ में भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से मैच जीता था. फ‍िर एड‍िलेड टेस्ट ऑस्ट्रेल‍िया ने 10 विकेट से जीता. इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा. जबकि मेलबर्न टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से अपने नाम किया था.

10 साल बाद जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

IND vs AUS 5th Test

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की. कंगारू 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में सफल हुए.

Also Read: Rohit Sharma Dropped: ‘हिटमैन’ को किसने किया ड्रॉप? खुद बताई पूरे विवाद की असली सच्चाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.