IND vs AUS 5th Test: पंत की धाकड़ पारी से रोमांचक हुआ स‍िडनी टेस्ट, तीसरे दिन होगा फैसला

India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आख‍िरी टेस्ट स‍िडनी में 3 जनवरी से शुरू हुआ. मैच का दूसरा दिन (4 जनवरी) बेहद रोमांचक रहा और कुल मिलाकर 15 विकेट गिरे और 300 से ज्यादा रन बने.

India vs Australia 5th Test

कुल मिलाकर दूसरा द‍िन गेंदबाजों के नाम रहा और बल्लेबाज जूझते हुए दिखे. फ‍िर भी भारत इस मुकाबले में बढ़त पर है. स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर 141/6 है. रवींद्र जडेजा (8 नाबाद) और वॉश‍िंगटन सुंदर (6 नाबाद) टिके हुए हैं. भारत की कुल लीड 145 रन हो चुकी है.

India vs Australia 5th Test
इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 185 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की पहली पारी भी 181 रनों पर स‍िमट गई.

India vs Australia 5th Test

पर्थ में भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से मैच जीता. फ‍िर एड‍िलेड टेस्ट ऑस्ट्रेल‍िया ने 10 विकेट से जीता. इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा.

Also Read: Rohit Sharma Dropped: ‘हिटमैन’ को किसने किया ड्रॉप? खुद बताई पूरे विवाद की असली सच्चाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.