IND vs AUS 5th Test: पंत की धाकड़ पारी से रोमांचक हुआ सिडनी टेस्ट, तीसरे दिन होगा फैसला
India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी से शुरू हुआ. मैच का दूसरा दिन (4 जनवरी) बेहद रोमांचक रहा और कुल मिलाकर 15 विकेट गिरे और 300 से ज्यादा रन बने.
कुल मिलाकर दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा और बल्लेबाज जूझते हुए दिखे. फिर भी भारत इस मुकाबले में बढ़त पर है. स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर 141/6 है. रवींद्र जडेजा (8 नाबाद) और वॉशिंगटन सुंदर (6 नाबाद) टिके हुए हैं. भारत की कुल लीड 145 रन हो चुकी है.
इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 185 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी भी 181 रनों पर सिमट गई.
पर्थ में भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से मैच जीता. फिर एडिलेड टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता. इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा.
Also Read: Rohit Sharma Dropped: ‘हिटमैन’ को किसने किया ड्रॉप? खुद बताई पूरे विवाद की असली सच्चाई