IND vs AUS Melbourne Test: कोहली-यशस्वी की मेहनत पर फिरा पानी, गहरे संकट में टीम इंडिया

IND vs AUS 4th Test Melbourne: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए हैं.

Border Gavaskar Trophy

भारत के लिए यशस्वी जयसवाल 82 रनों की दमदार पारी खेली. वहीं, विराट कोहली ने 36 रनों का योगदान दिया. कोहली और यशस्वी के बीच शतकीय साझेदारी हुई. लेकिन इनके आउट होते ही महज 30 मिनटों में मैच का रुख बदल गया. भारत ने 3 विकेट बहुत ही जल्दी गंवा दिए.

कोहली और यशस्वी टीम इंडिया के तीसरे विकेट के लिए साझेदारी कर रहे थे. इन दोनों ने 102 रनों की साझेदारी निभाई. इसके यशस्वी आउट हो गए. यशस्वी ने 118 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाए.

इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 1 छक्के निकले. यशस्वी के आउट होने के बाद विराट भी चलते बने. कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 86 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए.

कैसे 30 मिनटों में भारत ने गंवाए 3 विकेट

Border Gavaskar Trophy

टीम इंडिया का दूसरे दिन यशस्वी के रूप में विकेट गिरा. यशस्वी के बाद कोहली आउट हुए और इसके बाद आकाश दीप भी चलते बने. आकाश दीप नंबर पांच पर बैटिंग करने आए थे. लेकिन वे खाता तक नहीं खोल सके. उन्हें बोलैंड ने आउट कर दिया.

टीम इंडिया के लिए दूसरे दिन के आखिरी 30 मिनट काफी घातक साबित हुए. इससे पहले रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट हुए थे. जबकि, केएल राहुल 24 रन बनाकर चलते बने थे.

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

Border Gavaskar Trophy

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 474 रन बनाए. इस दौरान स्टीव स्मिथ ने दमदार बैटिंग की. उन्होंने शनादर शतक जड़ा. स्मिथ ने 140 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबकि लाबुशेन ने 72 रन बनाए.

इसके अलावा उस्मान ख्वाजा 57 रन बनाकर आउट हुए. और सैम कोंटास 60 रनों की पारी खेली. भारत के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके. रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए. जबकि आकाश दीप ने 2 विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया.

Also Read: Mitchell Marsh Controversy: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श की बढ़ी मुश्किलें, यूपी के अलीगढ़ में दर्ज हुआ केस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.