IND vs AUS: कल रायपुर के मैदान पर पहली बार होगा T20 इंटरनेशनल मैच, जानिए पिच रिपोर्ट

India vs Australia T20 Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच 1 दिसंबर को रायपुर के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत के लिए टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। चौथे मैच के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में श्रेयस अय्यर की वापसी होगी। उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी दी जाएगी।

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में अभी तक एक भी T20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल गया है। यह पहली बार है कि यहां टी20 मैच आयोजित किया जाएगा। आइए जानते हैं, कैसी हो सकती है यहां की पिच?

IND vs SA- India TV Hindi

रायपुर के मैदान पर दो आईपीएल मैच और 8 चैंपियंस टी20 लीग के मैच हो चुके हैं, जिसमें सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाए हों। इसी वजह से पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद है।

दूसरी पारी में यह पिच धीमी हो जाती है, जिससे स्पिनरों को इस पिच से मदद मिलती है। लेकिन चेज करने वाली टीम को थोड़ी आसानी हो सकती है, क्योंकि बाद में ओस के समय गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से टॉस का रोल अहम हो जाता है।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चौथे टी20 मैच से टीम इंडिया में वापसी करेंगे। उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में खराब फॉर्म से जूझ रहे तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.