IND Vs AFG : भारत ने हासिल की बड़ी जीत, यह खिलाड़ी चमके

IND Vs AFG T-20 Series : भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच 6 विकेट से जीत लिया है, जहां भारतीय टीम ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में 173 रन का टारगेट 15.4 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। बता दें ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 34 बॉल पर 68 रन की पारी खेली जबकि शिवम दुबे ने 32 बॉल पर नाबाद 63 रन बनाए।

इसके पहले अफगानिस्तान ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 172 रन बनाए। वहीं गुलबदीन नाइब ने 35 बॉल पर 57 रन बनाए, भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट झटके। इस जीत के साथ ही भारत टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, जहां सीरीज का तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

बता दें अफगानिस्तान की टीम पहले पांच ओवरों में 10 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रही थी। 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 50/1 था लेकिन टीम आखिरकार 172 रन तक ही पहुंच पाई। इंदौर के होलकर ग्राउंड की बाउंड्री काफी छोटी है, इसलिए यहां 200 रन से कम का स्कोर डिफेंड करना मुश्किल होता है। भारत के लिए टारगेट काफी साधारण साबित भी हुआ। टीम ने 26 गेंद पहले ही मुकाबला जीत लिया।

Also Read : शॉन मार्श ने क्रिकेट को कहा अलविदा, IPL में जीती थी पहली ऑरेंज कैप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.