IT Raid: ओडिशा और झारखंड में आयकर विभाग की छापेमारी; बड़ी मात्रा में नकदी बरामद

Income Tax Raid: आयकर विभाग ने कर चोरी के आरोप में ओडिशा और झारखंड स्थित एक शराब निर्माण कंपनी बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ तलाशी के बाद बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है।

उन्होंने कहा कि छापेमारी बुधवार को शुरू की गई और विभाग के अधिकारियों ने नकदी की सही मात्रा का पता लगाने के लिए गणना मशीनें लगाई हैं। नकदी लगभग 30-50 करोड़ रुपये हो सकती हैं।

तलाशी राज्य की राजधानी भुवनेश्वर, बोलांगीर, संबलपुर के अलावा रांची और कोलकाता में की जा रही है।

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार कल तक 50 करोड़ रुपये तक के नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है, लेकिन नोटों की संख्या इतनी अधिक है कि मशीनों ने काम करना बंद कर दिया है।

शराब बनाने वाली कंपनी बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के कई शाखाओं पर गुरुवार को दूसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। IT के अधिकारियों ने पश्चिमी ओडिशा में सबसे बड़ी देशी शराब निर्माता और बेचने वाली कंपनियों में से एक बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के बोलांगीर कार्यालय में छापेमारी के दौरान 150 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की।

करोड़ों रुपये की नकदी बरामद

बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड की साझेदारी फर्म है, जिस पर कल भी छापा मारा गया था। इसके अलावा, आयकर विभाग ने बोलांगीर शहर के सुदापाड़ा और टिटिलागढ़ शहर के दो शराब व्यापारियों के आवासों पर भी एक साथ छापे मारे थे, वहां से भी नकदी जब्त की गई।

IT कल रात एक बड़े ट्रक में भरे नकदी के थैले और बोरियां भारतीय स्टेट बैंक की बोलांगीर शाखा में लेकर आया। वह सारा पैसा बैंक के अंदर ले जाया गया और कड़ी सुरक्षा में जमा किया गया।

सूत्रों के अनुसार ओडिशा के तितिलागढ़ में दो शराब कारोबारी दीपक साहू और संजय साहू के घरों पर भी तलाशी ली गई। लेकिन आयकर छापों के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद दोनों कारोबारी कथित तौर पर शहर से भाग गए। आरोप है कि इन दोनों शराब कारोबारियों ने भी करोड़ों रुपये की आयकर चोरी की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.