Income Taxe: हिंदुजा समूह के खिलाफ IT की कार्रवाई, कर चोरी से जुड़ा है मामला

Sandesh Wahak Digital Desk : आयकर विभाग ने बुधवार को हिंदुजा समूह के ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टैक्स चोरी की जांच के तहत यह सर्वेक्षण अभियान चलाया जा रहा है। यह छापेमारी मुंबई और कुछ अन्य शहरों के कार्यालयों को इस सर्वे में शामिल किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान कर चोरी की जांच के तहत चलाया जा रहा है। मुंबई और कुछ अन्य शहरों में स्थित कंपनी के कार्यालयों में तलाशी की गई। तलाशी अभियान से जुड़े आयकर अधिनियम के तहत केवल कार्यालय परिसरों में ही ऐसी कार्रवाई की जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि इनकम टैक्स की कार्रवाई ‘सामान्य कर वंचना-रोधी नियम’ (जीएएआर) के प्रावधानों से भी जुड़ी है।

हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस (एचजीएस) रणनीतिक परामर्श, डिजिटल परिवर्तन, आईटी प्रणाली एकीकरण सेवाएं देती है।

हिंदुजा समूह के पास इंडसइंड बैंक, हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस और हिंदुजा बैंक (स्विट्जरलैंड) का स्वामित्व है। समूह अपने कारोबार का विविधीकरण कर रहा है और वृद्धि के अपने नए चरण में नई प्रौद्योगिकी, डिजिटल तथा फिनटेक क्षेत्र में उतरने तथा बीएफएसआई क्षेत्र में पूर्ण पेशकश के लिए अधिग्रहण के जरिए अंतराल का पाटने की कोशिश कर रहा है।

Also Read : केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, लाखों मोबाइल नंबर हुए निरस्त; सामने आई ये बड़ी वजह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.