आयकर विभाग ने फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू के घर पर की छापेमारी, टैक्स चोरी से जुड़ा है मामला
Sandesh Wahak Digital Desk: तेलंगाना में आयकर विभाग ने मंगलवार को कर चोरी के आरोप में प्रमुख फिल्म निर्माता दिल राजू और कुछ अन्य लोगों से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी की।
सूत्रों ने बताया कि कुछ अन्य फिल्म निर्माताओं और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है। कथित रूप से कर चोरी का संदेह होने के कारण विभाग यह छापेमारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि कई परिसरों में छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि हाल ही में उन्हें राज्य सरकार द्वारा तेलंगाना फिल्म विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। दिल राजू के सभी परिसरों की तलाशी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की 65 टीमें छापे मार रही हैं।
जनवरी में दिल राजू ने दो फ़िल्में बनाईं थीं. जहां पैन-इंडिया फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। वहीं उनकी दूसरी रिलीज़, ‘संक्रांतिकी वस्तुन्नम’, कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। अच्छी कमाई कर रही है।
Also Read: Shamli Encounter: STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 लाख के इनामी समेत 4 बदमाश ढेर