Lucknow में इनकम टैक्स विभाग की रेड, MI बिल्डर्स के 16 ठिकानों पर छापेमारी जारी
Lucknow Income Tax Raid: राजधानी लखनऊ में एमआई बिल्डर्स के खिलाफ आईटी (income tax) विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। MI बिल्डर्स के गोमती नगर स्थित कार्यालय समेत 16 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी में कंपनी के प्रमोटर्स के घर और ऑफिस समेत गोमतीनगर और गोमतीनगर विस्तार स्थित एमआई रस्टल कोर्ट प्रोजेक्ट पर भी जांच चल रही है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से एमआई बिल्डर्स के वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की जा रही है।
आयकर विभाग की टीमें गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार में एमआई बिल्डर्स के कई प्रोजेक्ट्स और अन्य संपत्तियों के बारे में छानबीन कर रही हैं। विभाग की टीमें दस्तावेजों के साथ ही वित्तीय रिकॉर्ड की जांच कर रही हैं।
आईटी की ये छापेमारी वित्तीय लेन-देन में गड़बड़ियों की जांच के सिलसिले में की जा रही है। फिलहाल, इस छापेमारी को लेकर अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि जांच में क्या सामने आया है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से रियल एस्टेट क्षेत्र में हलचल मच गई है।
Also Read: ‘मैं पत्नी की हत्या करके आया हूं’, थाने पहुंचे शख्स की बात सुन पुलिसकर्मियों के उड़े होश