यूपी विधानसभा में विधायक ने पान-मसाला खाकर थूका, अध्यक्ष बोले- अपने आप हाजिर हो, वरना…

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को एक ऐसी घटना घटी, जिसने सदन की गरिमा और स्वच्छता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। विधानसभा हॉल में एक विधायक ने पान मसाला खाकर वहीं थूक दिया, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने इसे अनुशासनहीनता करार देते हुए कहा कि इस प्रकार की हरकत सदन में बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।

सतीश महाना ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा, “आज सुबह मुझे सूचना मिली कि किसी माननीय सदस्य ने पान मसाला खाकर विधानसभा हॉल में थूक दिया। मैंने इस घटना का वीडियो देखा और उसे साफ भी करवाया। हालांकि, मैं किसी सदस्य का अपमान नहीं करना चाहता, इसलिए मैं नाम नहीं बताऊंगा।”

अध्यक्ष ने कहा, “यह सदन सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि 403 विधायकों और उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता का है। इसे स्वच्छ और गरिमामय बनाए रखना सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है।” उन्होंने आगे कहा कि, “जिसने यह कृत्य किया है, उसकी पहचान हो चुकी है। यदि वह स्वयं आगे आकर अपनी गलती स्वीकार कर लेता है तो ठीक, अन्यथा मुझे उसे बुलवाना पड़ेगा।”

सतीश महाना ने सदन के सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई विधायक इस प्रकार की अनुशासनहीनता देखे, तो उसे तुरंत रोकने का प्रयास करे। उन्होंने कहा, “यह सदन हम सभी की मर्यादा और उत्तर प्रदेश की जनता की आस्था का केंद्र है। इसे साफ-सुथरा और सम्मानजनक बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।” यह घटना विधानसभा की स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सवालों के घेरे में आई है, और विधानसभा अध्यक्ष के कड़े रुख के बाद इसे गंभीरता से लिया गया है।

Also Read: 69 हजार शिक्षक भर्ती से जुड़े मामले की सुनवाई आज, सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी राहत या लगेगा झटका?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.