अतीक-अशरफ Murder Case में तीनों आरोपियों पर कसा शिकंजा, कस्टडी रिमांड मंजूर
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ मर्डर केस (Murder Case) में तीनों आरोपियों की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ मर्डर केस (Murder Case) में तीनों आरोपियों की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के आरोपी लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ सनी और अरुण कुमार मौर्य को बुधवार को मुख्य दंडाधिकारी (सीजेएम) डी.के. गौतम की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में दिए जाने की मांग की थी।
जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया की पुलिस ने अतीक और अशरफ की हत्या के आरोपियों की सात दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी। जिसे अदालत ने मंजूर कर ली है।
अदालत परिसर से दौड़ाकर ले जाया गया बाहर
अग्रहरि ने बताया कि बुधवार को सुबह भारी सुरक्षा के बीच इन आरोपियों को सीजेएम डी.के. गौतम की अदालत में पेश किया गया और करीब एक घंटे की पेशी के बाद उन्हें यहां से पुलिस अपने साथ ले गई। उन्होंने बताया कि पेशी के बाद आरोपियों को दौड़ाकर अदालत परिसर से बाहर ले जाया गया। उनके अनुसार, ऐसा एहतियात के तौर पर किया गया।
बड़ा खुलासा होने की उम्मीद
कहा जा रहा है कि अतीक अहमद और अशरफ के हमलावरों ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि वे बड़ा माफिया बनना चाहते थे। इसलिए उन्होंने सनसनीखेज तरीके से वारदात को अंजाम दिया। अब एसआईटी तीनों से पूछताछ कर मामले की तह तक जाएगी, जिसमें बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
Also Read: अतीक-अशरफ हत्याकांड पर पहली बार बोले CM योगी, कही ये बड़ी बात