पहले चार बच्चों का रेता गला, फिर खुद भी दे दी जान, शाहजहांपुर में रूह कंपा देने वाली वारदात

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मानपुर चचरी गांव में 36 वर्षीय युवक राजीव कठेरिया ने अपने चार बच्चों की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, राजीव की पत्नी कांति देवी बुधवार को मायके गई थीं, जबकि राजीव और उनके चार बच्चे घर पर अकेले थे। बृहस्पतिवार सुबह, राजीव के पिता पृथ्वीराज ने पोते को चाय पीने के लिए बुलाया, लेकिन काफी देर तक कोई जवाब न मिलने पर वे घर के अंदर गए। अंदर का मंजर देखकर उनकी चीख निकल पड़ी। चारों बच्चों के गले धारदार हथियार से रेत दिए गए थे और राजीव साड़ी के फंदे से लटका हुआ था।
पिता पृथ्वीराज ने बताया कि एक साल पहले राजीव के साथ एक हादसा हुआ था, जिसके बाद वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। कभी-कभी उसे मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता था, और वह अजीब हरकतें करने लगता था। पुलिस अधिकारी एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि घटना की जांच चल रही है और प्रथम दृष्टया यह मामला मानसिक दबाव से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Also Read: RO/ARO परीक्षा लीक मामले में STF ने जय सिंह को किया गिरफ्तार, एक साल से था फरार