Lucknow: बुजुर्ग पिता ने लगाई मदद की गुहार, विवाहिता बेटियों पर लगाया ये गंभीर आरोप
Lucknow Crime News : राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले डिफेन्स से रिटायर्ड बुजुर्ग पिता ने अपनी ही दो विवाहित बेटियों पर सम्पत्ति के लिए प्रताड़ित करने के साथ उनके बेटे-बहू सहित खुद को जान से मारने की धमकी देने की पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी कैलाश दूबे ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित विशेश्वर नगर आलमबाग निवासी विजय बहादुर पुत्र स्व. राम दयाल सिंह ने बताया कि वह डिफेन्स से रिटायर्ड हैं और एक वरिष्ठ नागरिक होने के साथ हार्ट पेशेन्ट हैं, उनका इलाज पीजीआई से चल रहा है। बीते 18 दिसम्बर 2022 को उनकी पत्नी कलावती देवी का देहान्त इलाज के दौरान निजी अस्पताल में हो गया था।
जबरदस्ती संपत्ति अपने नाम लिखवाना चाहती है बेटियां
आरोप है कि उनकी पत्नी कलावती देवी की मौत का कारण उनकी दो पुत्रियां दुर्गेश नन्दनी हैं व सरोज हैं। बीते 11 दिसम्बर 2022 को दोनों पुत्रियों ने जबरदस्ती उनकी सम्पति को अपने नाम करवाने के लिए मुझ पर व मेरी पत्नी पर दबाव डाल रही थी।
लेकिन उन्होंने अपनी सम्पत्ति उनके नाम मना कर घर का कार्य करने छत पर चला गया दोपहर लगभग 2 बजे पत्नी के चिल्लाने की आवाज आयी। जब मैं छत से नीचे आया तब मेने देखा मेरी पत्नी अपने बिस्तर पर तड़प रही थी और मेरी बेटी दुर्गेश नन्दनी वहीं पर थी। मेरी पत्नी अपनी गर्दन और मेरी पुत्री दुर्गेश नन्दनी की तरफ इशारा करते हुये तड़पने लगी।
जब मैंने बेटी से मदद मांगी तो उसने इनकार कर दिया और बोली मैंने दवाई दे दी है। हास्पिटल ले जाने की कोई जरूरत नहीं है। हालत खराब होते देख मैंने दूसरों की मदद से अपनी पत्नी को तुरन्त नजदीक अवध हास्पिटल में इमरजेंसी में भर्ती कराया। जहां से बाद में रेफर होकर टीएस मिश्रा हास्पिटल में भर्ती कराया। जहां 18 दिसम्बर 2022 को उसका देहान्त हो गया।
बुजुर्ग ने बेटियों पर लगाया गंभीर आरोप
बुजुर्ग पिता ने आरोप लगाया कि इस दौरान जब मैं भी हास्पिटल से घर पर आता तो मेरी बेटी न मुझे खाना पीना देती और न ही किचन व कमरे में घुसने देती। बल्कि रोज मुझसे लड़ाई झगड़ा गाली गलौज करती थी।
इतना ही नहीं बेटी ने मेरी पत्नी के तेरहवीं कार्यक्रम को भी पूरी तरीके से नहीं होने दिया। मेरी पत्नी जिस कमरे में रहती थी उसमे मेरी पुत्री ने मुझे आजतक प्रवेश नहीं करने दिया एंव उक्त कमरे में जबरन कब्जा जमाए है। उस कमरे में व मेरा सभी प्रकार का ऑफिशियल व मकान के कागजात व परिवार के जेवर व नकदी इत्यादि सामान रखा है।
उन्होंने बताया कि मेरी दोनों पुत्रियां दुर्गेश नन्दनी, सरोज सिंह व आठ दस अज्ञात व्यक्तियों ने 5-04-2023 की रात को जबरन मेरे कमरे में घुस आए और मेरे व पुत्र राकेश सिंह उसकी पत्नी नेहा सिंह के ऊपर जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला कर दिया व घर में लगे कैमरों को लाठी डन्डों से तोड़ दिया।
घटना की सूचना थाना कृष्णा नगर को दी व 112 नम्बर भी डायल किया था किन्तु पुलिस द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी कई प्रार्थना पत्र थाना कृष्णा नगर में दे चुका है। किन्तु आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। उन्होंने बताया कि मुझे लगातार जान से मार देने की धमकी मिल रही है। बुजर्ग पिता की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
Also Read: Meerut : मेरठ नगर निगम में भ्रष्टाचार का खेल, डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत…