गाजियाबाद में 50,000 रुपये के इनामी अपराधी खलूडा की उज्जैन से गिरफ्तारी, STF को मिली बड़ी सफलता
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक प्रमुख सफलता हासिल करते हुए 50,000 रुपये के इनामी अपराधी खलूडा उर्फ बलराम उर्फ बल्लू को उज्जैन से गिरफ्तार किया है। यह अपराधी थाना लोनी, जनपद गाजियाबाद में सर्राफा दुकान में शटर तोड़कर हुई चोरी के मामले में वांछित था।
एसटीएफ के मुताबिक, खलूडा उर्फ बलराम उर्फ बल्लू, जो घूमन्तु आपराधिक गिरोह का सक्रिय सदस्य है, अपने गिरोह के साथ दुकानों के शटर तोड़कर और घरों की ग्रिल काटकर चोरी करता था। इस गिरोह के सदस्य चोरी करने के बाद एक स्थान से दूसरे स्थान पर चले जाते थे ताकि पकड़े जाने से बच सकें। खलूडा (जो मूलतः मध्य प्रदेश के गुना जिले का निवासी है) ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि वह पारदी जनजाति का है और उसने अपने गाँव के लोगों से चोरी करना सीखा।
12 नवंबर 2024 को एसटीएफ नोएडा यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली कि खलूडा उज्जैन के हरि फाटक चौराहा के पास मौजूद होगा। एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस और साइबर सेल उज्जैन के सहयोग से अभियुक्त को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुरानी घटनाओं में संलिप्तता
एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि खलूडा और उसके गिरोह ने जनवरी 2024 में दिल्ली के एक फ्लाईओवर के नीचे डेरा डाल रखा था। 10 जनवरी को गिरोह ने गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में स्थित संतू सोनू ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में थाना लोनी बॉर्डर में केस दर्ज किया गया था, जिसमें खलूडा वांछित था। गाजियाबाद के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने खलूडा की गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्त खलूडा को लोनी बॉर्डर थाने में दर्ज मामले में दाखिल कर आगे की वैधानिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। एसटीएफ और पुलिस अब उसके अन्य अपराधों की जानकारी भी जुटा रही है ताकि इस गिरोह की पूरी आपराधिक गतिविधियों का पर्दाफाश किया जा सके। एसटीएफ की इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
Also Read: Zahid Zamal Beg: भदोही के सपा विधायक का तीन मंजिला आवास होगा कुर्क,…