Andhra Pradesh में कांग्रेस को बड़ा झटका: पूर्व CM Kiran Reddy हुए BJP में शामिल
कांग्रेस पार्टी को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में बड़ा झटका लगा है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और अविभाजित आंध्र प्रदेश के अंतिम मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी (Last CM of Andhra Pradesh Kiran Kumar Reddy) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. किरण कुमार रेड्डी ने संयुक्त आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था. वे नई दिल्ली में भारतीय जनता पाटी में शामिल हो गए.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि किरण कुमार रेड्डी (Kiran Kumar Reddy) के परिवार के कई सदस्य कांग्रेस में थे. कुछ समय पहले जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि वह पीएम मोदी से प्रभावित हैं. आज वह एक बड़ी छलांग लगाते हुए बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई को और मजबूत करेंगे क्योंकि एक विधायक और मंत्री के रूप में उनकी छवि बहुत साफ रही है. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में भाजपा के लिए यह एक बड़ा बढ़ावा होगा.
शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी की मौजूदगी में कांग्रेस के पूर्व नेता एवं अविभाजित आंध्र प्रदेश के अंतिम मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
गौरतलब है कि इस साल मार्च महीने में रेड्डी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. सितंबर, 1959 में जन्मे रेड्डी ने 25 नवंबर, 2010 से 01 मार्च, 2014 तक अविभाजित आंध्र प्रदेश के 16वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. दो जून, 2014 को तेलंगाना राज्य के गठन से पहले वह संयुक्त आंध्र प्रदेश के अंतिम मुख्यमंत्री थे.