सुप्रीम कोर्ट से इमरान प्रतापगढ़ी को बड़ी राहत, कविता मामले में दर्ज FIR हुई रद्द

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. शीर्ष अदालत ने सोशल मीडिया पर कविता पोस्ट करने के मामले में उनके खिलाफ दर्ज FIR को रद्द कर दिया है.

Imran Pratapgarhi

दरअसल, कविता संबंधी आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मौलिक अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए. पुलिस बुनियादी सुरक्षा की रक्षा करे. आपको बता दें कि इमरान प्रतापगढ़ी ने FIR रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी.

अभिव्यक्ति की आजादी पर शीर्ष अदालत ने कहा कि कविता, कला और व्यंग जीवन को सार्थक बनाते हैं. कला के माध्यम से अभिव्यक्ति की आजादी जरूरी है. विचारों का सम्मान होना चाहिए. जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने यह फैसला सुनाया.

आपको बता दें कि गुजरात पुलिस ने इमरान प्रतापगढ़ी पर FIR दर्ज की थी.

Also Read: ओडिशा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ‘विधानसभा घेराव’, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.