इमरान खान की फिर से बढ़ी मुश्किलें, पार्टी को भंग करने के अनुरोध वाली याचिका न्यायालय में दाखिल
Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विश्वासपात्र रह चुके अवान चौधरी ने उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को भंग करने के अनुरोध को लेकर उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की है।
वहीं चौधरी ने इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में नौ मई को देश के कई हिस्सों में हुई अभूतपूर्व हिंसा में पूर्व प्रधानमंत्री की कथित संलिप्तता का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है।
बता दें चौधरी अब नव-गठित इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी (आईपीपी) का हिस्सा हैं। उन्होंने शीर्ष अदालत में बृहस्पतिवार को दायर संवैधानिक याचिका में पीटीआई प्रमुख इमरान खान और पार्टी अध्यक्ष परवेज इलाही को प्रतिवादी नामित किया है।
चौधरी ने दलील दी है कि पीटीआई प्रमुख सरकारी संस्थानों, न्यायपालिका और सैन्य एवं नागरिक प्रतिष्ठानों पर हमलों में शामिल थे और उन्होंने न केवल बुनियादी मानवाधिकारों, बल्कि संविधान का भी उल्लंघन किया।
Also Read: पाकिस्तान में हो रही खाने के तेल की चोरी, पुलिस भी चोरी में शामिल