इमरान खान की लगातार बढ़ रहीं हैं मुश्किलें, इन बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी
Sandesh Wahak Digital Desk: इमरान खान ने वर्ष 1996 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी की स्थापना की थी, वहीं उस समय इमरान ने बिल्कुल भी नहीं सोचा होगा कि एक वक्त ऐसा भी आएगा कि जब उनकी पार्टी के सदस्य एक-एक सदस्य उनका साथ छोड़ देंगे।
बता दें कि पीटीआई छोड़ने वालों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है, जहाँ बीते दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री के पूर्व स्पेशल असिस्टेंट रहीं फिरदौस आशिक अवान ने भी पार्टी छोड़ दी। वहीं अभी तक कुल मिलाकर पीटीआई के 38 नेताओं ने इमरान खान का साथ छोड़ा है, वहीं फिरदौस आशिक अवान का पार्टी छोड़ना काफी हैरानी भरा माना जा रहा है।
वहीं उन्होंने पार्टी छोड़ते हुए इमरान के ऊपर बड़ा आरोप लगा दिया है, उन्होंने कहा कि 9 मई को हुई घटना के बाद पार्टी में रहने का सवाल भी नहीं उठता है। जिन लोगों ने सेना के ठिकानों पर हमला किया है, उन्होंने पाकिस्तान के नींव और विचारधारा पर वार किया है। फिरदौस ने यहां तक दावा कर दिया कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद दंगों की साजिश उनके घर जमान पार्क में रची गई।
Also Read: अफगानिस्तान-ईरान में पानी को लेकर संघर्ष, 3 सैनिकों की हुई मौत