बैकफुट पर आये इमरान खान, बातचीत से चाहते हैं समाधान
Sandesh Wahak Digital Desk: इमरान खान और पाकिस्तान सरकार के बीच वार-पलटवार का खेल जारी है, वहीं पाकिस्तान की शहबाज सरकार जिसके पास सत्ता है, पॉवर है, उससे इमरान खान को टक्कर लेना भारी पड़ गया है।
दूसरी ओर इमरान खान और उनकी बेगम बुशरा बीबी पर सरकार की ओर से शिकंजा कसता जा रहा है, जहाँ इमरान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ यानी पीटीआई के सदस्य एक एक करके इस्तीफा दे रहे हैं। दूसरी ओर इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तो सरकार और बौखला गई है, सरकार के इस खतरनाक रवैये पर अब इमरान खान बैकफुट पर आने लगे हैं।
इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार से अब बातचीत करने की अपील की है, जहाँ इमरान खान का कहना है कि बातचीत से समाधान निकल सकता है। वहीं इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया गया है, वहीं समर्थकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हो रही है।
Also Read: अमेरिकी कांग्रेस कमेटी ने की भारत की सिफारिश, मिल सकती है नाटो प्लस की सदस्यता